Charhti thi us mazar par chadren beshumar

चढ़ती थी उस मज़ार पर चादरें बेशुमार
और बाहर बैठा  एक फ़कीर  सर्दी  से मर गया 

बच्चा बोला देख कर मस्जिद आलिशान 
अल्लाह तेरे एक को इतना बड़ा मकान 

घबरा कर आसमान की तरफ देखते हैं लोग 
जैसे जमीं पर खुदा मौजूद ही न हो

ऐ खुदा तेरे बन्दों को देख कर ऐसा लगता है 
जिस खुदा के हैं ऐसे बन्दे वो कोई अच्छा खुदा नहीं

No comments:

Post a Comment